जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर जिले के कदमा थाना अंतर्गत धधकीडीह से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. युवक शब्बीर ने एक युवती से पहले दोस्ती की फिर शादी का दबाव डाला जिसके बाद उसे जबरन धर्म परिवर्तन करने को परेशान कर रहा था. इसके तंग आकर युवती ने कदवा थाना में युवक के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने के मामले को लेकर एक एफ आई आर दर्ज कराया है. वहीं इस मामले को लेकर निजी संगठन ने गुरूवार को थाना का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. और अविलंब आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपना नाम समीर कुमार बताया और लड़की को अपने झांसे में लिया. बाद में पता चला कि वह शब्बीर खान है. वैसे फिलहाल पुलिस युवक के गिरफ्तार करने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
पहले तो समीर बनकर 14 वर्षीय नाबालिग को अपने जाल में फंसाया, उसे शादी का झांसा दिया और अब शब्बीर खान बन अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. मामला कदमा थाना क्षेत्र का है. इधर इसकी जानकारी मिलने पर निजी संगठन गुरुवार को कदमा थाना पहुंचे. इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और भाजपा नेता शामिल थे. हिन्दू संगठन के नेताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाना का घेराव कर दिया. मौके पर भाजपा नेता अभय सिंह भी मौजूद थे. थाना परिसर में ही जय श्री राम के नारे लगाने लगे. अभय सिंह ने मामले को लव जिहाद बताते हुए थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में विशेष समुदाय का युवक समीर बनकर नाबालिग को अपने जाल में फंसाया और अब अपने असली रूप शब्बीर खान में आकर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. नाबालिग ने अपने क्षेत्र के विधायक सह राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भरोसा ना करते हुए हिंदू संगठन पर भरोसा किया और हिंदू संगठन को पूरी बात बताई.
स्कूल के बाहर हुई दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि वह कदमा के एक स्कूल में पढ़ती है. शब्बीर उसके स्कूल के बाहर आता था. वहीं से उससे एक माह पूर्व दोस्ती हुई. उस वक्त शब्बीर ने अपना नाम समीर कुमार बताया था. अब उसने अपना असली नाम बताया और शादी के लिए दबाव बनाने लगा. शादी करने से मना करने पर वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. शब्बीर चाहता है कि शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन करवा दें. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर