जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में आग की घटना के बाद जमशेदपुर बस एसोसिएशन और बस मालिकों में डर का माहौल है. कुछ दिनों पहले राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में आग लगी थी. जिसमें 8 से 9 बस जलकर राख हो गई थी. जिसमें बस मालिकों का करोड़ों का नुकसान हुआ था. वहीं इसको लेकर मानगो बस स्टैंड में अगलगी एक बड़ी चुनौती बन गई है.
रांची के बस स्टैंड में अगलगी की घटना से डरा जमशेदपुर बस एसोसिएशन
आपको बताये कि रांची की घटना के बाद जमशेदपुर बस एसोसिएशन की ओर से पूरे स्टैंड में चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगाए जा रहे हैं. और फायर रिक्वायरमेंट भी लगाए जा रहे हैं. ताकि यदि अगलगी की घटना होती है, तो उससे निपटा जा सके. अगर कोई व्यक्ति किसी भी बस से छेड़छाड़ करे, तो उसपर कार्यवाही की जा सके. वहीं होमगार्ड का जवान पल-पल सीसीटीवी कैमरे में बस स्टैंड के हर एक गेट का फुटेज देखता है. और कोई हलचल होने पर इसकी जानकारी बस एसोसिएशन को देता है.
सरकार से एसोसिएशन कर रहा है ये मांग
वहीं सरकार और जिला प्रशासन से मानगो बस एसोसिएशन की ओर से स्टैन्ड के गेट का दायरा बढ़ाने की मांग की जा रही है. ताकि अगलगी की घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर प्रवेश कर सके. वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड में पानी की सुविधा नहीं है. यदि किसी तरह की कोई घटना होती है, तो यहां पानी भी नहीं मिलेगा. बस एसोसिएशन प्रशासन से भी फायर इक्विपमेंट की मांग कर रहा है.
रांची के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला है मानगो बस स्टैंड
बस एसोसिएशन और बस मालिकों का कहना है कि करोड़ों रुपए हम सरकार को राजस्व देते हैं, लेकिन हमारी सुरक्षा राम भरोसे है. हम सब सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं, कि बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ाई जाये. जमशेदपुर से 4 राज्यों के लिए बस चलती है, और रांची के बाद दूसरा सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला मानगो बस स्टैंड है. बावजूद यहां की सुरक्षा की कोई सुविधा नहीं है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा