जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहे. शहर में अपराधियों ने महज एक हफ्ते के अंदर ही तीन बार गोली कांड की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में घायल को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना पर सिटी एसपी अस्पताल पहुंचे और लोगों ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर बताया कि घायल को एक गोली लगी है. वहीं घटनास्थल से कुछ बरामद नहीं हो पाया है. हालांकि जांच जारी है.
विवाद के बीच चली गोली
जानकारी के अनुसार घायल गोलमुरी का रहने वाला है. इसका नाम अमनदीप सिंह है. लोगों ने बताया कि गोलमुरी मस्जिद रोड के पास दो युवकों के बीच विवाद हो रहा था. वहीं इस झगड़े को देख वहां अमरदीप सिंह भी पहुंचा. इसी बीच अचानक से अब्दुल्ला नामक युवक ने गोलियां चलाना शुरु कर दिया. जिससे एक गोली अमरदीप सिंह को लगी. वहीं इसके सर पर पत्थर और बेसबॉल से हमला किया गया. सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सीटीएसपी पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर