जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड की हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिया है, जिसको लेकर एक तरफ जहां सीएम हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने में लगे है, तो वहीं दुसरी ओर विपक्षी पार्टी बीजेपी सीएम हेमंत सोरेन की सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताने में लगी है. वहीं शनिवार के दिन जमशेदपुर में बीजेपी की ओर से राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल के विरोध में काला बिल्ला लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया.
हेमंत सरकार के 4 साल के कार्यकाल को बीजेपी ने बताया हर मोर्चे पर फेल
आपको बताये कि बीजेपी की ओर से ये धरना प्रदर्शन साकची स्थित बीजेपी कार्यालय के पास किया गया.वहीं इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर में फेल हुई है. हेमंत सोरेन अपने चार साल का पूरा होने का जश्न मना रहे है.लेकिन सरकार ने लोगों के लिए एक भी काम नहीं किया है. सरकार ने इन चार साल में अपनी और अपने पार्टी के नेताओं के लिए काम किया है, और अपनी जेब भरने का काम किया है.
राज्य सरकार के चार सालों का विकास फाइलों में ही सिमट कर रह गया है- बीजेपी
वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के चार सालों का विकास फाइलों में ही सिमट कर रह गया है, धरातल से विकास कोशो दूर है.वहीं बीजेपी कदावर नेता अभय सिंह ने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार चार बढ़ा है, सरकार ने राज्य में अराजकता फैलाने का काम किया है, राज्य में धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दिया गया है. राज्य में महिलाएं असुरक्षित है, आए दिन राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से महिला उत्पीड़न का मामला सामने आता रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा