जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बावरी आज जमशेदपुर शहर पहुंचे, इस दौरान राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर अमर बावरी ने जमकर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार लूट सुशासन के 4 साल पूरे हुए, सरकार के खिलाफ खबर चलाने पर रांची जेल से संपादक को धमकी मिलती है, 4 साल में राज्य सरकार ने राज्य को बेचने का काम किया है.
अमर बाउरी ने कहा सीएम लगातार संवैधानिक पद की धज्जियां उड़ा रहे
वहीं ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को सातवें समन भेजे जाने पर अमर बावरी ने कहा कि ईडी संवैधानिक संस्था है, मुख्यमंत्री भी संवैधानिक पद है, जिस व्यक्ति द्वारा संवैधानिक संस्था और कानून की रक्षा का शपथ लिया जाता है, वहीं व्यक्ति इसकी धज्जियां उड़ा रहा है, अपनी जनता की रक्षा तो नहीं की, लेकिन संवैधानिक संस्था की रक्षा करें, आपने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया वहां से भी आपको फटकार मिली, आखिर क्यों अपनी गलती से पूरे संवैधानिक संस्था को बदनाम कर रहे हैं.
झारखंड सरकार ने आदिवासियों की औसत आयु 10 साल कम कर दी
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान गाजर मूली नहीं है कि खेत से उखाड़ कर फेंक देंगे, किसान गाजर मूली खेती करता है, लेकिन किसान की खेती को सरकार ने खत्म कर दिया है, इस सरकार में आदिवासियों की 60 साल की उम्र 50 साल हो गई, 5 साल की सरकार ने झारखंड के आदिवासियों की औसत आयु 10 साल कम कर दी, यह झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है मोदी जी के नेतृत्व में देश की जनता की आयु बढ़ रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा