जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस ने टेल्को और सिदगोड़ा थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर मोबाईल, बाईक और घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से कुल 15 मोबाईल,10 पुड़िया ब्राउन शुगर,3 बाईक, 10 हैलोजन लाइट, पुराना 500 सौ के एक करेंसी, रोल गोल्ड के आभूषण.और 38 हजार 800 सौ रूपये बरामद किया गया है.
जानकारी देते हुए सिटी एस पी मुकेश लुनायत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पिछले दो महीने से यह गिरोह लोगों का मोबाईल चोरी करना, बाईक चोरी करना और घरों में चोरी करना शुरू किया था और अब तक कई घटना को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद पुलिस ने डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम तैयार की और आरोपियों को पकड़ा. पकड़े गये आरोपी ब्राउन शुगर के धंधे और उसका इस्तेमाल करते थे. वही सामान की चोरी करने के बाद अलग-अलग जगहों पर बिक्री करते थे. जिसमें पकड़े गये आरोपियों में सभी का अलग-अलग काम था. कोई चुराता था तो कोई बेचता था. फिलहाल पकड़े गये सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज़ दिया गया है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा