जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जमशेदपुरअधिसूचित क्षेत्र समिति केअधिकारी रेस में आ गए हैं. अधिकारी शहर के तमाम बड़े अपार्टमेंट और मॉल में पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम कर रहे है. बता दें कि जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर, साकची समेत अन्य बाजार और अन्य क्षेत्रों में बड़े-बड़े अपार्टमेंट और मॉल बनाए गए थे. जहां पार्किंग की व्यवस्था ना कर वहां व्यापार किया जा रहा था. जिसके बाद जमशेदपुर के लोगों ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज कराई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आदेश दिया था.
जेएनएसी द्वारा साकची बिष्टुपुर में तोड़ा गया दुकान
कोर्ट से आदेश मिलने के बाद जेएनएसी द्वारा लगातार शहर के बड़े अपार्टमेंट और बड़े उद्योगपति को अपने बिल्डिंग में नीचे पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करने का निर्देश दिया था. हालांकि इस निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद आज से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी एक्शन में आ गए. एक्शन में आते हुए अधिकारी बुलडोजर लेकर साकची, बिष्टुपुर सहित कई बाजारों में कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के नीचे पार्किंग की जगह व्यवसाय और दुकाने को तोड़ा गया और सामान जब्त किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ विशेष पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
सभी जगहों पर जेएनएसी द्वारा की जाए कार्रवाई
वहीं इस कार्रवाई पर व्यापारी का कहना है कि, हाईकोर्ट के आदेश का हम सम्मान करते हैं. मगर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है. वह कार्रवाई सामान्य रूप से सबके लिए हो, सिर्फ एक या दो लोगों पर कार्रवाई करके अधिकारी अपना पीट थपथपाने का काम ना कर है. व्यपारियों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा ही पार्किंग की जगह व्यापार करने की इजाजत दी जाती है. लेकिन आज कार्रवाई की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इन सब का दोषी भी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी है. उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए.
जमशेदपुर में लगातार बड़े-बड़े अपार्टमेंट बनाए जा रहे है और उस अपार्टमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें और व्यापार किया जा रहा था. जिसकी वजह से जो लोग फ्लैट बनाते आ रहे थे, वह पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण अपनी गाड़ियों को सड़क पर लगा दिया करते थे. जिससे शहर में कई जगह पर जाम की समस्या और सड़क हादसे हो रहे थे. हालांकि हाईकोर्ट की फटकार के बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्रवाई शुरू की है. मगर देखना यह है कि इस कार्रवाई का असर कितने दिनों तक देखने को मिलता है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा