जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर पुलिस प्रशासन की ओर से बीती देर रात परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की गई.इस बार की छापेमारी में पहली बार डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल किया गया है, तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुलिस ने विभिन्न वार्ड को खंगाला, और पूरी बारीकी से सारी चीजों की जांच की.
दो बसों में भरकर पहुंची थी पुलिस की टीम
आपको बता दें कि इस छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ पारुल सिंह और सीटी एसपी मुकेश लुनायत कर रहे थे, उनके साथ दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी डीएसपी विधि व्यवस्था सहित सभी थाना के प्रभारी समेत दो बस में पुलिस बल पहुंचे थे, पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी.
पढ़ें क्यों आधी रात डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने मारा रेड
जिला प्रशासन के अधिकारी इस चुनाव के पहले की रूटिंग रेड बता रहे थे, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि किसी इनपुट के लिंक होने के बाद छापेमारी की गई है, हालांकि इस छापामारी का मुख्य उद्देश्य अपराधियों के इस नेटवर्क को तोड़ना है, और किसी प्रकार का षड्यंत्र जेल से ना हो इस पर लगाम लगाना इस छापेमारी की प्राथमिकता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा