जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला ट्रेनिंग विमान का पांचवे दिन भी सुराग मिल नहीं पाया है. चांडिल डैम में ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था. हालांकि चौथे दिन पायलट का शव चांडिल डैम से निकाल लिया गया था, मगर आज पांचवे दिन भी विमान का सुराग नहीं मिला है.पहले एडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों तक डैम में विमान की खोजबीन की, उसके बाद टीम वापस लौट गई,उसके बाद लगातार दो दिनों से नेवी की टीम विमान की खोजबीन में लगी है. मगर अब तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है.
चांडिल डैम को लेकर लोगों ने एक रहस्यमय बात बताई
वही चांडिल डैम को लेकर स्थानिय लोगों ने एक बहुत ही रहस्यमय बातें बताई हैं जिसके अनुसार इस डैम में पूर्व में 44 से 45 गांव इस में डैम के बीचो बीच समा गया था. उस गांव में एक पंचमुखी शिव मंदिर भी चांडिल डैम के बीचों बीच पानी के अंदर समा गया है.स्थानीय की माने तो उस मंदिर में पूर्व में ज़ब यहा राजा महराजाओं का शासन काल था, तब सराइकेला के राज सुरंग के द्वारा उस शिव मंदिर में पूजा करने आते थे, मगर ज़ब एक बार जल प्रलय हुआ उस समय से ही सभी 44 से 45 गांव और प्राचीन पांच मुखी शिव मंदिर उस जल मे समा गया था.
पांचवें दिन भी तलाश जारी
चाण्डील डैम काफी पुराना होने के कारण इसकी गहराई काफी अधिक है, जिस कारण ट्रेनी जहाज को खोजने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अब देखना यह है कि आखिर विमान कितने गहरे पानी मे समा गया है कि उसका पता नहीं चल पर रहा है. मगर नेवी की टीम पूरी तरह से ट्रेनी जहाज के खोजबीन मे लगी हुई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा