जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर की सड़कों पर आपको आए दिन अवैध तरीके से वाहन पार्किंग करते हुए लोग दिख जाएंगे, जिसकी वजह से सड़कों पर आवाजाही बाधित होती है.जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लाख कोशिशें की जाती है,लेकिन प्रशासन की कई कोशिशों के बाद भी लोग नहीं मानते हैं और सड़क पर ही अवैध तरीके से गाड़ी पार्क कर देते हैं. वहीं इसके पीछे सबसे बड़ी वजह शहर के बड़े-बड़े मॉल और होटल भी है, जो अपने बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था नहीं करते हैं, जिसकी वजह से उनके ग्राहक सड़क पर ही वाहन पार्क कर देते हैं.वहीं अब इस अवैध पार्किंग पर हाई कोर्ट सख्त हो गया है.
अतिक्रमण को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया है
जमशेदपुर में अतिक्रमण को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह रेस दिखाई दे रहा है. शहर के तमाम बहुमंजिला इमारत जैसे होटल, बड़े मॉल पर कार्रवाई की जा रही है, जिनके बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था नही है,यानी जिन इमारतों के बाहर अवैध तरीके से सड़क पर पार्किंग करवाई जाती है, उन होटलों और मॉलों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है.
अतिक्रमण अभियान के तहत कई मंजिलों के बेसमेंट को खाली करवाया जा चुका है
आपको बताये कि इससे पहले भी साकची में अतिक्रमण अभियान के तहत कई मंजिलों के बेसमेंट को खाली करवाया जा चुका है, एक बार फिर साकची के एक निजी होटल के बेसमेंट को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया, वहीं उपनगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि शहर के जिन लोगों की बिल्डिंग नक्शा विचलन कर बना है या फिर बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसाय किया जा रहा है, उन लोगों को चिन्हित कर करवाई की जा रही है, इसी क्रम में आज साकची के नीरज सिंह के होटल के बेसमेंट में व्यवसाय किया जा रहा था, आज उनके होटल के बेसमेंट को खाली करवाया गया है
.पढ़ें मामले पर उपनगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने क्या कहा
उपनगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, उन्होंने शहर के बहुमंजिला इमारतों के मालिकों से अपील की है कि जल्दी से जल्दी बेसमेंट को खाली कर दे अन्यथा कार्रवाई के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा, उन्होंने साफ किया कि अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सभी नक्शा विचलन हो या फिर बेसमेंट को व्यवसाय के रूप में यूज करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा