जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर माँ दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के बाद पहली बार जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है.इस बार नदी की साफ सफाई का काम आज से ही शुरू कर दिया गया है.जेएनएसी के नगर आयुक्त और जुस्को के अधिकारियो की देख रेख मे स्वर्णरेखा नदी के साथ साथ शहर के तमाम नदी घाटों की साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है.
जेएनएसी और जुस्को कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर नदी की साफ सफाई की जा रही है
आपको बताये कि पूजा की मूर्तियों के विसर्जन के बाद नदी मे गंदगी का अम्बार लग जाता था, मगर इस बार विसर्जन के दूसरे दिन से ही, जेएनएसी के सफाई कर्मी और जुस्को के सफाई कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर नदी की साफ सफाई की जा रही है, वंही इस बार लोग भी जागरूक हुए है.पूजा सामग्रीयों को नदी मे न डाल कर नदी किनारे बने मानव निर्मित कुंड मे डाला जिससे नदी अधिक गंदी नहीं हुई और सफाई कर्मियों को नदी की सफाई करने मे कम मेहनत करना पड़ रहा है.
छठ को लेकर की जा रही है सफाई
वहीं अधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा कि आगामी काली पूजा एवं छठ पूजा को देखते हुए नदी घाटों की साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहे है, ताकि आनेवाले पर्व त्योहार में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, शहर वासी अपना पर्व त्योहार अच्छे से मनाएं और नदी की भी साफ सफाई रखने मे जिला प्रशासन का सहयोग करें.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा