जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक लकड़ी के टाल में आ लग गई.देखते ही देखते आग ने भयावह रुप ले लिया, जिसमे लगभग दो करोड़ की लकड़ी और समान जलकर खाक हो गया.आग इतनी भयानक था कि लोगों के देखते ही देखते पूरे टाल में फैल गया. वहीं लोगों ने गोदाम के मालिक को आग की सूचना दी.गोदाम के मालिक ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
पढ़ें गोदाम के मालिक ने आग की क्या वजह बताई
सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी, तब तक पूरा टाल राख हो चुका था.अब आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन गोदाम के मालिक ने बताया कि आज शॉर्ट सर्किट की वजह से भी आग लग सकती है, वहीं उन्होने ये भी कहा कि गांजा पीने वाले यहां जलता चिलम पेंक देते है, उसकी वजह से भी आग लग सकती है.
काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया
वहीं इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सांसद भी मौके पर पहुंचे. वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती मंगल कालिंदी भी घटनास्थल पर पहुंचकर आपको बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे थे, क्योंकि यह क्षेत्र पूरे लकड़ी के गोदाम से भरा है और आसपास की बस्तियां है यदि समय परआग नहीं बुझाई जाती तो पूरे बस्ती में आग फैल सकती है.काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा