जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लोगों का बड़ा से बड़ा सामान चोरी हो जाता है तो वो भी मिलना मुश्किल हो जाता है. पैसे और मोबाईल फोन की चोरी तो आम चीज है. जो अकसर लोगों को वापस नहीं मिलती है. मगर ऐसे में अगर लोगों को अपना पुराना खोया हुआ मोबाईल फोन मिल जाए जिसकी आपको उम्मीद तक नहीं की होगी. ऐसा ही कुछ जमशेदपुर पुलिस ने कर दिखाया है. जहां पुलिस ने लोगों के चेहरे पर खुशी देने का काम किया है. पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग के तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों के खोये हुए मोबाइल को बिस्टुपुर थाना के पुलिस सभागार में वापस किया गया, कुल 285 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से खोया मोबाइल को वापस लौटाया गया
10 महीने में छठी बार लगाया गया कैंप
बिस्टुपुर थाना में एक शिविर लगाकर लगभग 285 खोये मोबाइल को उनके ओनर को वापस किया गया, जिले के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि 10 महीने में यह छठी बार इस तरीके का कैंप लगाकर लोगों को मोबाइल वापस किया जा रहा है, वहीं एसएसपी ने कहा की किसी का मोबाइल गुम हो गया है या फिर किसी आपराधिक घटना में छिन गया हो. इस तरीके के मामले पुलिस के पास आए हैं तो जमशेदपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से सूचना दिए हैं उन सूचना के आधार पर उनके टेक्निकल सेल के पदाधिकारी ने वैसे मोबाइल को बरामद किया है. उसे शिकायत करता है तो मोबाइल उन्हें खोज कर इसी प्रकार कैम्प लगा कर वापस किया जाता है.
लोग हुए काफी खुश
वही मोबाइल की आशा छोड़ चुके लोगों को उनके मोबाइल अब वापस मिल रहे हैं. वैसे गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर यहाँ लोग भी काफ़ी ख़ुश नजर आ रहे है, और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. वही बिरसानगर के छात्रा का मोबाइल घर से चोरी हो गया था और वह मोबाइल पाकर काफी खुश नजर आ रही है और जमशेदपुर पुलिस की खूब तारीफ कर रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा