जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई परिसर में 14वां एसएनटीआई टेक्निकल प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया है, इसका उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर किया. प्रदर्शिनी मे टाटा स्टील के अलावे टाटा ग्रुप के कई अनुसंगिक इकाईयों ने भी इसमें हिस्सा लिया है.
2 मार्च से शुरू हुई यह प्रदर्शिनी 5 मार्च तक यंहा चलेगा
वहीं प्रदर्शिनी मे आईआईटी खड़गपुर से भी छात्र छात्राएं शामिल हुए हैं, 2 मार्च से शुरू हुई यह प्रदर्शिनी 5 मार्च तक यंहा चलेगा, प्रदर्शिनी का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडीटीवी. नरेन्द्रन ने फीता काटकर किया, मुख्य रूप से इंजिनियरिंग के छात्रों कों इंडस्ट्रियल कांसेप्ट से जोड़ने तथा उनके ज्ञान मे वृद्धि के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है.
3 मार्च स्थापना दिवस के दिन से यह प्रदर्शिनी आम छात्रों के लिए भी खोला जाएगा
वहीं कल यानी 3 मार्च स्थापना दिवस के दिन से यह प्रदर्शिनी आम छात्रों के लिए भी खोला जाएगा, जहां वें इन मॉडल्स कों देखकर इनकी विशेष जानकारी भी हासिल कर सकेंगे, इन सभी चीजों के बारे में अच्छी जानकारी ले सकेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा