Jamsedpur :जमशेदपुर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और पुलिस पब्लिक रिलेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए कई अभियान चलाए जा रहें है. वहीं जमशेदपुर के एस.एस.पी. कौशल किशोर ने सभी जिला के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्ती करें और स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित करे. वही एस.एस.पी. के निर्देश के बाद शुक्रवार को सीताराम डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्ती के माध्यम से विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से सघन एंटी क्राइम चेकिंग किया गया. वंही अड्डेबाज़ी के खिलाफ भी विरोध अभियान चलाया गया.
साथ ही दूसरी तरफ़ रोड के दोनों किनारे फुटपाथ पर अवैध और ग़लत रूप से गाड़ियों को पार्किंग करने और अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ विधिवत् अभियान चलाकर गोलमुरी यातायात थाना के सहयोग से क़रीब 15 चार पहिया गाड़ियों पर वार्निंग देकर छोड़ा गया. पार्किंग को लेकर लाल पर्ची चिपक़ायी गई और फाइन भी किया गया. कई लोगो को हिदायत भी दी गई कि भविष्य में इस तरह का अभियान चलाकर और भी कड़ी कारवाई की जाएगी. थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद करवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना और स्थानीय लोगों से पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा