रांची(RANCHI): झारखंड में JSSC CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब फिर से छात्र इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. विभिन्न तरीके से आंदोलन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश में लगे हैं. इस बीच JLKM सुप्रीमो जयराम महतो ने राज्य की सर्वोच्च सदन में JSSC CGL के मामले को उठाया है. षष्टम विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापन पर बधाई देते हुए JSSC के मुद्दे पर भी सवाल किया.
जयराम महतो ने सदन में कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां छात्र परेशान हैं. परीक्षा विवाद में पड़ी रहती है. अब JSSC CGL को लेकर भी छात्र सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को छात्रों पर ध्यान देने की जरूरत है. सभी अपने ही छात्र हैं कोई दूसरे नहीं हैं. CGL के अभ्यर्थियों से मिल कर उनकी समस्या को दूर करने की जरूरत है. सभी राज्य के ही बच्चे हैं, इनकी समस्या को दूर करना प्राथमिकता में रखने की जरूरत है. जयराम महतो ने कहा कि वह खुद छात्र आंदोलन से निकल कर विधानसभा पहुंचे हैं. ऐसे अब उनकी समस्या को दूर करना सभी का दायित्व है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन