टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के जेलर नसीम खान को हटा दिए गया है. इसके साथ ही राज्य के कुल छह जेलरों का तबादला दूसरे जेलों में कर दिया गया है. जेलर नसीम खान के बदली से लोग चौक रहे हैं. अब वे अपनी सेवा केन्द्रीय कारावास मेदनीनगर पलामू में देंगे . जमीन घोटाले , खनन घोटाले , शराब घोटाले समेत अन्य जालसाजी के मुजरिम होटवार जेल में बंद है. लिहाजा, इसे लेकर तमाम तरह की खबरे जेल को लेकर उड़ती रहती थी. जेलर नसीम खान, जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और हेड क्लर्क दानिश रिजवान पर कई तरह की तोहमते लगी है, और फिलहाल अभी जांच चल रही है.
जेलर नसीम खान का पलामू ट्रांसफर
कुछ दिन पहले ही हिनू स्थित ईडी ऑफिस में जाकर नसीम खान ने अपना बयान दर्ज कराया था. उन पर जेल में बंद तमाम तरह के घाटोले के आरोपियों को मदद पहुंचाने का आरोप है. ईडी ने जब होटवार जेल में छापेमारी की थी, तो जांच अधिकारियों खिलाफ साजिश रचने और हमले कराने जैसे षडंयत्र का खुलासा हुआ था. जेलर नसीम खान के खिलाफ भी साजिश रचने और कैदियों को मदद करने के एवज में वसूली करने का आरोप है. आगे इस पर जांच अभी चल रही है, इसमे नसीम खान के साथ अन्य पर क्या भूमिका है और कितने उन पर लगे आरोपों में दम है. पड़ताल के बाद ही ये मालूम पड़ेगा. जेलर नसीम खान के तबादले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
प्रमोद कुमार होंगे नये जेलर
नसीम खान के जाने के बाद अब होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के नया जेलर प्रमोद कुमार को बनाया गया है. प्रमोद कुमार केन्द्रीय कारा गिरिडीह के जेलर थे. अब अपनी सेवा रांची जेल में देंगे. राज्य में कुल छह जेलकर का तबादला किया गया है. आइजी जेल उमाशंकर सिंह ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. नसीम खान और प्रमोद कुमार के अलावा अन्य जिन चार जेलरों का ट्रांसफर किया गया है. वे केंद्रीय कारा घाघीडीह जमशेदपुर के जेलर अजय कुमार श्रीवास्तव है, जो अपनी सेवा मंडल कारा गढवा में देंगे. उपकारा खूंटी के जेलर रामशंकर प्रसाद को भी केन्द्रीय कारा दुमका भेज दिया गया है. सुबोध कुमार पांडेय को दुमका जेल से हटाकर केन्द्रीय कारा गिरिडीह भेजा गया है. जमशेदपुर के घाघडीह जेल की जेलर धर्मशीला देवी होगी. उन्हें केन्द्रीय कारा मेदिनीनगर से ट्रांसफर कर यहां भेजा गया है.