टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में सलाखों के पीछे जिंदगी कट रही है. हालांकि, उसकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बल्कि अवैध खनन मामले में उसकी मुश्किले बढ़ रही है. दरअसल, आज सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम रांची से साहिबगंज उनके आवास पहुंची जहां खबर लिखे जाने तक उनकी पत्नी से पूछाताछ की जा रही है . मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने साहिबगंज अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच रोकने संबंधी उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
अवैध खनन के जरिए अकूत संपत्ति
साहिबगंज जिले में एक हजार रुपये के अवैध खनन के जरिए अकूत संपत्ति बनाने वाले पकंज मिश्रा के आवास पर सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम रांची पहुंची. केन्द्रीय जांच एजेंसी के पहुंचते ही जिरवाबाड़ी थाना से पुलिस की टीम बुलाया गया . इसके बाद उसकी पत्नी से पूछाताछ की. ध्यान रहे कि पंकज मिश्रा की राते अभी जेल कट रही है औऱ पिछले साल जुलाई से ही सलाखों के पीछे हैं. सीबीआई की टीम 24 नवंबर को भी आयी थी. इस दौरान भी जांच पड़ताल किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज
गौरतलब है कि साहिबगंज अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा ने सीबीआई जांच के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्ट की बेंच ने सुनवाई की और हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. अब इसकी अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.