रांची (RANCHI): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 10 वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट शुक्रवार की देर शाम को जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षाएं 14 मार्च से होंगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र/छात्राएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार 10 वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी. 30 जनवरी तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. प्रैक्टिकल और इंटरनल मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च तक लिया जाएगा. पूरे सिलेबस से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ली जायेंगी. 50 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव होगा, जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा.
होली के बाद होगी परीक्षा
झारखंड में मैट्रिक और इंटर के परीक्षा होली के बाद जैक के द्वारा लिया जाएगा. जैक के चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया था की शिक्षा विभाग के निर्देष के अनुसार मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होली के बाद होंगी. होली में परीक्षार्थी और शिक्षक त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं, जिससे त्योहार और परिक्षा में कुछ दिन का अंतराल की आवश्यकता है. इसलिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च अप्रैल तक होगी.