धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के सरकारी स्कूलों में पिछले 10-15 वर्षों से सेवा देने वाले जे टेट सफल सहायक अध्यापक शिक्षक संघ ने झारखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे आचार्य नियुक्ति नियमावली का विरोध करते हुए उसकी प्रति को मंगलवार को फूंका और सरकार से सहायक अध्यापकों को स्थाई नियुक्ति की मांग की. सहायक अध्यापकों ने कहा कि दिसंबर 2021 में ही सरकार से वार्ता हुई थी और सरकार ने आश्वासन दिया था कि टेट पास सफल अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति का लाभ मिलेगा.
सरकार कहती कुछ और है और करती कुछ और
सरकार ने कहा था कि इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं है. लेकिन साल भर होने को है अब तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और अब आचार्य नियुक्ति नियमावली निकाल रही है. जिसके तहत उन्हें एग्जाम देना पड़ेगा. तमाम सहायक अध्यापक इस नियम का विरोध करते है. अगर सरकार ने झारखंड स्थापना दिवस से पहले स्थाई नियुक्ति पत्र नहीं दिया तो 13 नवंबर को झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के जिला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद रांची जाकर काला झंडा दिखाएंगे.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद