धनबाद (DHANBAD): बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात ITBP के एक जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. मृतक की पहचान 33 वर्षीय गौतम कुमार यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा का निवासी था.
यह घटना बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित कोहंड भवानीपुर सरकारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शनिवार देर रात हुई. यह विद्यालय ITBP जवानों के अस्थायी कैंप के रूप में उपयोग किया जा रहा था. देर रात सभी जवान आराम कर रहे थे, तभी गौतम विद्यालय की छत पर पहुंचे और अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.
सूचना मिलते ही सदर SDPO रजनीश कांत प्रियदर्शी पुलिस टीम और FSL अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. हथियार और आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की जा रही है.
SDPO ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बेतिया SP डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि कैंप में मौजूद अन्य जवानों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है.
