रांची(RANCHI): रांची स्मार्ट सिटी को देखने के लिए लोग आ रहे हैं. यूरोप के कई देशों के प्रतिनिधिमंडल स्मार्ट सिटी की व्यवस्था देखने के लिए रांची आ रहे हैं. इटली के प्रतिनिधिमंडल ने इसे देखकर यहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. यूरोपियन यूनियन इंटरनेशनल अर्बन एंड रीजनल कोऑपरेशन प्रोग्राम के तहत इटली के रेजियो इमिलिया शहर की डिप्टी मेयर कार्लोटा बानविसिनी अपने दो साथियों के साथ रांची आई हुई हैं.
मंगलवार को इटली के इस प्रतिनिधिमंडल ने रांची में बन रहे रांची स्मार्ट सिटी की खासियत को बारीकी से समझा और इस संबंध में जिज्ञासा भी दिखाई. रांची के धुर्वा स्थित 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे इस स्मार्ट शहर में कई तरह की सुविधाएं हैं. प्रतिनिधिमंडल ने जानना चाहा कि शहरी नागरिकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदकुलियार ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रत्येक व्यवस्था की जानकारी इन लोगों को दी.
इटली के प्रतिनिधिमंडल ने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर और इससे ऑटोमेटेड तरीके से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इटली के प्रतिनिधि मंडल ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि इस कम्युनिकेशन सेंटर के माध्यम से किस प्रकार से आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में सहायता मिल रही है.
रांची स्मार्ट सिटी और रेजीयो इमीलिया शहर के बीच कोऑपरेशन सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट एनागुरेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई है. इसके तहत दोनों शहरों के बीच नन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज शेयरिंग के कार्यक्रम आने वाले समय में होंगे. रांची शहर में पब्लिक बाय साइकिल शेयरिंग सिस्टम को भी इस प्रतिनिधिमंडल ने देखा. इसकी तारीफ की. इसके अलावे इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के संबंध में भी प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत जानकारी ली यूटिलिटी सर्विसेज के बारे में भी जानकारी शेयर की गई.
