टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड में एक बार फिर मानसून की हलचल तेज होन वाली है . जोरदार पानी बरसने की संभवाना जताई जा रही है . भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की माने तो 12 से लेकर 17 जुलाई तक राज्यभर में अच्छी बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि 12 और 13 जुलाई को संताल परगना के इलाके में अच्छी-खासी बारिश होगी. वही,14 जुलाई को रांची, बोकारो और रामगढ़ में कुछ स्थानों पर जमकर पानी बरस सकता है. 13 से 15 जुलाई तक राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वही,16 और 17 जुलाई को बारिश में और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया है.
सामान्य से कम बारिश
झारखंड में 1 जून से लेकर 11 जुलाई तक सामान्य से करीब 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राज्य में औसत रूप से 296.4 मिलीमीटर बारिश होती हैं. लेकिन इस बार अब तक 168.3 मिलीमीटर ही बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के चार जिले साहेबगंज, गोड्डा, गढ़वा और सिमडेगा में अब तक सामान्य बारिश हुई है. जबकि 14 जिलों में सामान्य से कम और छह जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है, इससे सामान्य बारिश का अनुपात बेहतर हो पाएगा.