टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इस साल मॉनसून की लुका-छिपी का खेल जारी रहा , झारखंड कई जिलो में अभी भी बारिश हो रही है. हालांकि, जितना पानी बरसना चाहिए उतना तो नहीं हुआ. लेकिन, नहीं से हां वाली स्थिति के लिए भी किसान तैयार हैं. मौसम विभाग ने ऐसी हालत देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बना निम्न दबाव क्षेत्र का असर बताया और कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में अभी 22 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट रहने का भी निर्देश जारी किया है.
राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश
भादो के इस महीने में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे की ताजा स्थिति समझने की कोशिश करें तो लातेहार में 57.4 मिमी बारिश हुई है. तिलैया में 43.0 मिमी, पालगंज में 38.0 मिमी, नंदाडीह में 22.2 मिमी, बोकारो में 18.0 मिमी, धनबाद में 11.2 मिमी वर्षा हुई है.
अगले तीन दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश होगी . झारखंड में मौसम का यह असर बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से हो रहा है. जिसके चलते राज्य में पानी बरसने की संभावना जताई जा रही है. वैसे देखा जाए तो राज्य में अधिक बारिश साहिबगंज में हुआ है. इसके बाद गोड्डा जिले में भी पानी अच्छा बरसा है. हालांकि, गोड्डा में अभी भी सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
इस साल 34 फीसदी कम बारिश
झारखंड में लगातार ये दूसरा साल है कि जब पानी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुआ है. राज्य सुखाड़ की तरफ बढ़ रहा है. किसानों के चेहरे से चमक गायब है, क्योंकि उनकी धान के पौधे तो खेत में लगे हुए हैं. लेकिन, बिना पानी के चलते अच्छी पैदवार होने की संभावना कम ही नजर आ रही है. हालांकि, भादो के महीने में जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन, उतना पानी तो नहीं बरसा है. अब मानसून कुछ दिन बाद चला जायेगा, लिहाजा किसान इस बात को लेकर भी चिंतित है कि अगर बचे हुए वक्त में भी जोरदार वर्षा नहीं हुई, तो आगे बेहद ही मुश्किल वक्त देखने को पड़ सकता है. वैसे इस जितनी धान की रोपनी होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है.