"नारी शक्ति बंदन अधिनियम" के बाद पढ़िए कैसे होगा झारखंड में सीटों का बंटवारा 

महिलाओं को 33% रिजर्वेशन देने वाला नारी शक्ति बंदन अधिनियम, जनगणना, परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही लागू होगा लेकिन इसके  लागू होने के पहले ही श्रेय लेने की होड़ मच गई है. भाजपा जहां आगामी लोकसभा चुनाव में इसका सियासी लाभ लेने के फिराक में है, वहीं दूसरे दल भी इसमें कहीं से पीछे नहीं है

"नारी शक्ति बंदन अधिनियम" के बाद पढ़िए कैसे होगा झारखंड में सीटों का बंटवारा