रांची(RANCHI): राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर देश की सबसे बड़ी छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की रेड में अब तक 354 करोड़ नगद बरामद किये जा चुके हैं. लेकिन अब जमीन खोद कर आभूषण निकालने की तैयारी है.आईटी को शक है कि धीरज साहू ने जमीन के अंदर आभूषण गाड़ कर रखा है. इसके लिए जमीन की जांच मशीन के जरिए की जा रही है.अब इस जांच में आगे क्या कुछ निकलता है,इसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. जिस तरह से पूरे देश ने नोटो से भरी अलमीरा देखा सभी की आंख फटी की फटी रह गई.
आठ दिनों से चल रही है आयकर विभाग की रेड
बता दे कि करीब आठ दिनों से धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड चल रही है.जिसमें लोहरदगा, रांची और ओडिसा शामिल है.अब तक कि छापेमारी में 354 करोड़ नगद बरामद हुए.जो देश में अब तक कि सबसे बड़ी उपलब्धि है.अब तक किसी भी छापेमारी में इतना नगद नहीं मिला है.साथ ही तीन बैग हीरे जवाहरात भी मिलने की ख़बर है.
जमीन में हो सकते हैं सोना, चांदी के जेवरात
अब आयकर विभाग की टीम घर और अन्य ठिकाने पर जमीन की जांच कर रही है.आयकर विभाग को शक है कि जमीन के अंदर सोना चांदी हीरे और अन्य चीज हो सकते हैं. इसके लिए विशेष तकनीक वाली मशीन मंगा कर गहन जांच की जा रही है. देर रात रांची के रेडियम रोड स्तिथ आवास की जांच की गई और सुबह से लोहरदगा आवास की जांच की जा रही है. बता दें कि रांची में धीरज साहू के ठिकानों से एक लाल डायरी मिली है. जिसमें कई लोगों के पैसे लेने औऱ देने के जिक्र हैं.
डायरी में दर्ज है कई लोगों के नाम
सूत्रों की माने तो डायरी को संभाल कर लॉकर में रखा गया था. जिसपर अधिकारियों की नजर पड़ी,डायरी में कई जानकारी लिखी है. बताया जा रहा है कि इस डायरी में कई कांग्रेसी नेताओं के नाम का जिक्र है. इसमें प्रदेश संगठन के भी लोग शामिल हैं. डायरी मिलने के बाद अच्छे तरीके से अधिकारी जांच कर रहे हैं. धीरज साहू ने किसे कितना और कहां पैसा दिया है इसकी जानकारी भी दर्ज है. पार्टी चन्दा से लेकर अन्य चीजों के बारे में बारीकी के साथ दर्ज है. जिस जगह से डायरी मिली है इसके साथ कई दस्तावेज भी अधिकारियों ने बरामद किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर चुटकी ली
धीरज साहू राज्यसभा के सांसद हैं. वह तीसरी बार झारखंड से सांसद बने हैं,इससे साफ है कि राज्यसभा की सीट मिलने के बाद धीरज साहू भी पार्टी की कई जरूरतों को पूरा करते हैं.अब जब जांच चल रही है तो धीरे धीरे कई चीजे निकल कर सामने आएगी. कई लोगों के नाम भी धीरज साहू से जुडते दिख सकते हैं. फिलहाल आईटी की छापेमारी से राजनीति तपिश भी बढ़ी हुई है. भाजपा खुल कर कांग्रेस से इस 350 करोड़ पर सवाल पूछ रही है.खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर चुटकी ली है.
छापेमारी कब तक चलेगी यह कहना मुश्किल
मालूम हो कि धीरज साहू के छह ठिकानों पर आईटी की दबिश एक साथ देखी गई. जिसमें रांची, लोहरदगा, ओडिसा में चल रही रेड है. आज सुबह ओडिसा में रेड खत्म होने की खबर मिली लेकिन रांची में अब भी जारी है. ओडिसा में 350 करोड़ से अधिक नगद बरामद हुए तो रांची और लोहरदगा में करोड़ों रुपये के साथ सोना मिलने की सूचना है. अब रांची में छापेमारी कब तक चलेगी यह कहना मुश्किल है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन