धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में 150 से भी अधिक अधिकारियों को लगाया गया है .यह छापेमारी कई राज्यों सहित झारखंड के बोकारो, मधुपुर में भी चल रही है. इस छापेमारी की धनबाद में काफी चर्चा है. धनबाद के भी कई जगहों पर जांच पड़ताल की जा रही है. छापेमारी के एक दिन पहले आयकर अधिकारी धनबाद व पड़ोसी जिलों में पहुंच गए थे. गोपनीय तरीके से विभिन्न जगहों पर ठहरे हुए थे. बुधवार की सुबह सभी को लोकेशन दिया गया. सूत्रों के अनुसार एक घंटे के भीतर सभी अधिकारी अपने-अपने लोकेशन पर पहुंच गए. सुबह 8 बजे के बाद एक साथ सभी जगह पर छापेमारी शुरू की गई. कहीं-कहीं तो टीम सुबह 6 बजे ही पहुंच गई और निर्देश का इंतजार कर रही थी.धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकानों पर चल रही छापेमारी में 150 से भी अधिक अधिकारियों को लगाया गया है. यह छापेमारी कई राज्यों सहित झारखंड के बोकारो ,मधुपुर में भी चल रही है. इस छापेमारी की धनबाद में काफी चर्चा है .धनबाद के भी कई जगहों पर जांच पड़ताल की जा रही है. छापेमारी के एक दिन पहले आयकर अधिकारी धनबाद व पड़ोसी जिलों में पहुंच गए थे. गोपनीय तरीके से विभिन्न जगहों पर ठहरे हुए थे .बुधवार की सुबह सभी को लोकेशन दिया गया .सूत्रों के अनुसार एक घंटे के भीतर सभी अधिकारी अपने-अपने लोकेशन पर पहुंच गए. सुबह 8 बजे के बाद एक साथ सभी जगह पर छापेमारी शुरू की गई. कहीं-कहीं तो टीम सुबह 6 बजे ही पहुंच गई और निर्देश का इंतजार कर रही थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो