रांची - झारखंड में हेमंत सोरेन पार्ट 2 सरकार का विस्तार हो गया है. सभी पद भर दिए गए हैं. मंत्रिमंडल में एक मुख्यमंत्री और 12 मंत्री हो सकते हैं. यह संविधान के अनुसार अधिकतम व्यवस्था है. गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें कांग्रेस के चार और राष्ट्रीय जनता दल के एक मंत्री शामिल हैं.
वरिष्ठ लोगों की अपेक्षा युवाओं को ज्यादा तरजीह मिली
मंत्रिमंडल के स्वरूप का विश्लेषण किया जाए तो सबसे कम उम्र की मंत्री कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की है. सबसे अधिक उम्र के मंत्री रामदास सोरेन हैं. इस मंत्रिमंडल में शिल्पी नेहा की उम्र 32 साल है. भाजपा ने सवाल खड़ा किया है कि पूर्व वित्त मंत्री और अनुभवी राजनेता आईपीएस अधिकारी रह चुके डॉ रामेश्वर उरांव को सरकार में शामिल नहीं करना दुखद है. उसी प्रकार झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी पार्टी के एक स्तंभ माने जाते हैं, उन्हें भी सरकार में जगह नहीं दी गई. इन वरिष्ठ राजनेताओं का अनुभव काम आ सकता था लेकिन इस सरकार में उन्हें कोई महत्व नहीं दिया गया.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भवनाथपुर से पूर्व भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव और स्टीफन मरांडी जैसे अनुभव भी लोगों का सरकार में नहीं होना दुखद है. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को जनता के साथ किए गए चुनावी वादे पूरे करने चाहिए.