धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी आईएसएम के 2024 बैच के छात्रों पर नौकरियां और पे पैकेज की बरसात हो रही है. 2023 का अंतिम महीना उनके लिए खुशी लेकर आया है. आंकड़ों के मुताबिक संस्थान का कैंपस प्लेसमेंट का आंकड़ा 500 पार कर चुका है. यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.
अब तक सर्वाधिक पैकेज 51 लाख सालाना मिला है. छात्रों को मिले औसत पे पैकेज की चर्चा की जाए तो वह 21.55 लाख रुपए सालाना बताया गया है. अभी कई कंपनियों का प्लेसमेंट रिजल्ट आना बाकी है. इस बात की चर्चा है कि जल्द ही आंकड़ा 600 के करीब पहुंच जाएगा. समूचे एशिया में अपने तरह का अलग संस्थान आईएसएम को आईआईटी का टैग मिलने के बाद संस्थान के साथ-साथ छात्रों का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. लंबे संघर्ष के बाद आईएसएम को 2018 में आईआईटी का टैग मिला था. 2 साल बाद यह संस्थान 100 वर्ष पूरा करने जा रहा है. पिछले रविवार को ही संस्थान ने अपना 98 वा दीक्षांत समारोह मनाया था. जिसमें उपराष्ट्रपति शामिल हुए थे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो