धनबाद(DHANBAD): धनबाद में फिर शुरू हुआ यूजर चार्ज का विवाद. यूजर चार्ज नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के घर से कचरा नहीं उठाने के निर्णय पर धनबाद नगर निगम अडिग है. स्टेशन रोड सहित कई जगह पर अभी हाल ही में विवाद हुआ था लेकिन निगम यूजर चार्ज लेने के बाद ही कचरे का उठाव शुरू किया था. नया विवाद धनबाद के ऑफिसर्स कॉलोनी में हुआ है. यहां पिछले एक सप्ताह से डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. इसके अलावा कॉलोनी में झाड़ू नहीं पड़ती है और नहीं फॉगिंग मशीन ही चलाई जाती है. इस कॉलोनी में जिले के बड़े बड़े अधिकारी रहते हैं. नगर आयुक्त का भी आवास इसी कॉलोनी में है .
नगर आयुक्त ने क्या कहा
डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं करने के सवाल पर नगर आयुक्त का कहना है कि शहर को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है, सभी सहयोग करेंगे तभी शहर साफ और स्वच्छ रहेगा. सफाई पर हर माह डेढ़ से दो करोड रुपए खर्च होते हैं. डोर टू डोर कलेक्शन का चार्ज सभी उपभोक्ताओं को देना है. जहां से चार्ज नहीं आएगा, वहां कचरा उठाव रोक दिया जाएगा. इसकी शुरुआत की गई है. जब तक सभी उपभोक्ता यूजर चार्ज नहीं देंगे ,उठाओ बंद रहेगा. जानकारी के अनुसार यूनियन क्लब से भी यूजर चार्ज नहीं मिल रहा है. वहां भी कचरा उठाव रोक दिया गया है. बता दें कि धनबाद स्टेशन रोड में कचरा उठाव बंद होने के बाद काफी विवाद हुआ था. निगम का आरोप था कि स्टेशन रोड के दुकानदार यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं, जबकि दुकानदार कह रहे थे कि वह यूजर चार्ज देने को तैयार है. निगम ने आंकड़ा पेश किया था कि सभी दुकानदार यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं. इसके बाद सप्ताह दिन तक कचरा उठाव बंद था. लेकिन बाद में यूजर चार्ज के भुगतान शुरू होने के बाद कचरा उठाव शुरू हुआ. देखना है ऑफिसर्स कॉलोनी का मामला कैसे सुलझाता है. इस पूरी कॉलोनी में कोई साधारण व्यक्ति रहता नहीं है. धनबाद जिले के बड़े अधिकारी इसी कॉलोनी में रहते हैं. हो सकता है कि निगम की ऑफिसर्स कॉलोनी में यूजर चार्ज के लिए कचरा उठाव बंद कर धनबाद के लोगों को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की हो कि अब बिना चार्ज के कचरा उठाव संभव नहीं है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद