रांची(RANCHI): प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर पहली बार झारखंड पहुंचे.रांची एयरपोर्ट से लेकर मोरहबादी तक उनका जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया.नए प्रभारी की खुशी लोगों के चेहरे पर दिख रही थी. एक उम्मीद कार्यक्रताओं में दिखी की कांग्रेस अपने पुराने रंग में लौट जाएगी.मोरहबादी स्तिथ संगम गार्डन हाल में सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सभी जिला कमिटी से लेकर तमाम वरिष्ट काँग्रेसी शामिल हुए. इस दौरान गुलाम अहमद मीर ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए संकल्प लिया है. साथ ही बूथ स्तर तक की कमिटी को सक्रिय होकर काम करने पर जोर दिया है.
मीडिया से बात करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है.समाज के सभी तबके को मिला कर कांग्रेस पार्टी का निर्माण हुआ है. हम आजादी से ही आंदोलन कर रहे है.देश की सत्ता में जो लोग बैठे है वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. अब समय आ गया है. 2024 के चुनाव में ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी. आगे उन्होंने कहा कि कमिटी को बूथ स्तर तक मजबूत कर पार्टी की विचारधारा और संगठन और राज्य सरकार द्वारा किये गए काम का प्रचार करें.जब बूथ मजबूत होगा तभी सत्ता में वापसी हो सकती है.
इस वजह से एक एक नेता बूथ स्तर की कमिटी के साथ बैठक कर बूथ का जिम्मा दे. जिससे हर बूथ पर कांग्रेस बेहतर सके. आने वाले दिनों में बूथ स्तर तक के कमिटी के सदस्यों के साथ वह खुद बैठक करेंगे. आने वाला समय बदलाव का है. सभी के साथ मिलकर चुनाव में फतह करेंगे.