धनबाद(DHANBAD): अब तो माफ करो अग्नि देव. धनबाद के लोग तो अब यही चिरौरी कर रहे है. गुरुवार की रात धनबाद की तो प चाची जलने से बच गई. सैकड़ों लोगों की अभी आयु थी, इसलिए बच गए. जिस जगह पर आग लगी थी, वहां से 50 ,100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी था. गनीमत रही किआग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची और उसके पहले ही काबू पा लिया गया. अन्यथा क्या परिणाम होता, इसका सिर्फ अंदाज ही लगाया जा सकता है. तोपचांची झील के निकट शान ए पंजाब होटल में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगी के समय होटल में 300 से अधिक लोग मौजूद थे.
आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही थी, लेकिन होटल के कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए मोटर चला कर पाइप से पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. तोप चाची पुलिस भी पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई. 2 घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. घटना रात 10 बजे की है. होटल के भीतर उस वक्त 20 से अधिक गाड़ियां मौजूद थी. गोमो, तोपचांची, धनबाद समेत अन्य लोग परिवार के साथ होटल पहुंचे हुए थे .कुछ लोगों की पारिवारिक पार्टी भी चल रही थी और इसी बीच अचानक आग लग गई.
अच्छा था कि आग होटल के अगले हिस्से में लगी थी. अगर आग पीछे से फैली होती तो काफी जानमाल का नुकसान हो सकता था. होटल में पहले से भी कुछ लोग ठहरे हुए थे. उन लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई. लेकिन कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. होटल कर्मचारियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. लेकिन लोग बताते है कि आग होटल के किचन से शुरू हुई और देखते-देखते फैल गई. होटल के सामने प्लाईवुड के आकर्षक फर्नीचर के कार्य किए गए हैं. इस वजह से भी आग तेजी से फैली. धनबाद पर इस साल आग की कुदृष्टि पता नहीं क्यों पड़ी हुई है, दो घटनाओं में आग ने अब तक 19 जाने ले चुकी है. अभी भी कहीं ना कहीं आग लगी की खबरें आती रहती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो