टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : हम चांद की जमीन पर कदम रखने जा रहे हैं. 23 तारीख को शाम में हम कदम रखेंगे. हम यानी हमारा chandrayaan-3. सभी भारतवासियों की नजर इस पर टिकी हुई है. भारत क्या पूरी दुनिया की नजर हमारे इस मिशन पर है.
चंद्रयान-3 से ली गई तस्वीरों को आप भी देखिए
चंद्रयान- 3 चांद के बहुत करीब आ गया है.डी बूस्टिंग के बाद इसकी गति धीरे-धीरे कम हो रही है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो ने चंद्रयान 3 के द्वारा ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया यानी ट्विटर पर शेयर किया है. यह तस्वीर चांद की सात को दर्शाती हैं. इस स्पेसक्राफ्ट के चांद पर उतरने से 2 दिन पहले की तस्वीरें बहुत कुछ आह्लादित करती हैं. यह तस्वीरें लेंडर हजार्ड डिटेक्शन एंड अवॉइडेंस कैमरा से ली गई हैं. यह कैमरा विक्रम लैंडर का एक महत्वपूर्ण अंग है. चांद पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए सही स्थान की तलाश इसी कैमरा के माध्यम से किया जा रहा है.