धनबाद(DHANBAD) : बंगाल का स्नैचिंग गैंग केवल झारखंड को ही नहीं, बल्कि ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी परेशान किए हुए है. यह गैंग चार राज्यों के महिलाओं के सुहाग की निशानी को पर डाका डालता है. यह बात तो लगभग सच है कि महिलाओं के गले में जो सोने की चेन होती है, वह किसी न किसी रूप में यादगार होती है. अधिकांश महिलाओं के गले की यह चैन उनके विवाह की निशानी भी होती है. लेकिन यह गैंग उस निशानी पर डाका डालता है. जानकारी के अनुसार इस गैंग में महिलाओं की संख्या अधिक है. पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाले इस गैंग की विशेषता है कि यह झुंड में बंटकर झारखंड, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष कर त्योहार के मौके पर चेन स्नेचिंग करता है. चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देता है.
बोकारो से जांच शुरू हुई तो हुआ खुलासा
इसका खुलासा झारखंड के बोकारो जिले से हुआ है. जानकारी के अनुसार चास और धनबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मेले में चेन झपटने वाले गैंग को पकड़ा. गिरफ्तार 6 आरोपियों में से चार महिलाएं थी. यह गैंग मेले में भीड़ की आड़ में गले से सोने की चेन और अन्य सामान चुराने आया था. पुलिस ने उनके पास से एक स्कॉर्पियो और सोने की दो चेन बरामद किया है. दरअसल, सभी चेन स्नेचर के पकड़े जाने और मामले के खुलासे की शुरुआत चास से हुई. शनिवार को चास थाना के धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना के वक्त भीड़ में एक बदमाश को बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. उसने पुलिस को बताया कि उसके गैंग के लोग धनबाद के एक होटल में ठहरे हुए है.
धनबाद के होटल में छापेमारी के बाद गैंग की खुली पोल
उनकी निशानदेही पर चास और धनबाद की पुलिस टीम ने धनबाद के होटल में छापेमारी की. वहां जाने पर पता चला कि गिरोह के सदस्य स्कॉर्पियो से सवार होकर बोकारो की ओर निकल चुके है. पीछा करते हुए पुलिस ने स्कॉर्पियो को चास ब्लॉक ऑफिस के पास रोका. जांच करने पर गिरोह के पास से पुलिस को महिलाओं से छीनी गई सोने की दो चेन, चेन कटर, पांच मोबाइल बरामद हुए. इसके पहले भी धनबाद के स्टेशनों पर नशा खुरानी गिरोह का खुलासा हुआ था. पुलिस को पता चला था कि गैंग में शामिल लोग सैलरी पर काम करते हैं और उन्हें टारगेट दिया जाता है. टारगेट पूरा करने के लिए वह लोगों को शिकार बनाते है. इस गैंग में भी महिलाएं भी पकड़ी गई थी. महिलाएं लोगों को आकर्षित करने के लिए उनसे मेलमिलाप करती है और फिर नशे का सामान खिलाकर उन्हें लूट लिया जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो