टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश के सबसे संगीन अपराध का कनेक्शन अब झारखंड से जुड़ा पाया गया है. आईएसआईएस के तीन आतंकवादी का गढ़वा कनेक्शन सामने आया है. यह सभी आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में पकड़े गए हैं. जहां पर बैठ वह अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस को इन आतंकियों की तलाश कई दिनों से थी इन लोगों पर इनाम भी रखा गया था. आखिरकार पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है. इन गिरफ्तार आतंकियों के बारे में बताया जा रहा है कि इनमें से एक शाहनवाज आलम उर्फ प्रिंस हजारीबाग का रहने वाला है. दूसरा आतंकी अरशद वारसी गढ़वा का निवासी है. वहीं तीसरा आरोपी रिजवान अरशफ लखनऊ का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों की कई धमाकों में भूमिका रही है. इस घटना के बाद गढ़वा शहर के लोग आश्चर्य में है. अब गढ़वा जैसे छोटे जगहों से भी लोग आतंकवादियों के सम्पर्क मे है.
गढ़वा आतंकी के घर की कहानी
इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आतंकी के गढ़वा वाले घर में उसके पिता और मां रहते है. पिता पेशे से शिक्षक है और माँ गृहनी. घटना के बाद उसके पिता भी अब घर से गायब बताए जा रहे हैं. घर पर सिर्फ मां है. अरशद की माँ वहाँ पहुंची मीडिया द्वारा किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं थी उसने सिर्फ इतना कहा कि उसे कुछ भी इस बारे में मालूम नहीं है कि आखिरकार क्या कुछ चल रहा है. वहीं घर के अगल-बगल के लोगों का कहना है कि वह इस बात से काफी आश्चर्य है क्योंकि अरशद शुरू से काफी पढ़ने वाला विद्यार्थी रहा है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि घर के अन्य सदस्य भी काफी पढ़े लिखे हैं और वह भी अच्छा खासा जॉब करते हैं.
आतंकी शहनवाज की कहानी
इस घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग़ का रहने वाला शाहनवाज के ठिकाने पर आईडी बनाने का सामान पिस्टल बम बनाने और जिहादी बनाने से जुड़ी पाकिस्तान के ई प्रिटेंड सामग्री और केमिकल बरामद किए गए हैं. यानी आतंकी को पाकिस्तान के आई एस आई एस से निर्देश दिए जा रहे थे जिसके अनुसार वह अपना हर एक चल चल रहा था. इस आतंकी के बारे में कई और बातें सामने निकल कर आई है जो आपको चौंका देंगी. बता दें कि इसके निशानी पर उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और दक्षिण भारत के कई इलाके थे या दिल्ली में आतंकी हमला करने वाला था. वही इसका सबसे बड़ा निशान अयोध्या का राम मंदिर था. साथ ही कुछ बड़े नेताओं की लिस्ट भेजने तैयार की थी. समय लगते ही पुलिस के हाथ ये आतंकी आ गया नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. जो चीजें इसके पास से मिली हैं उस हिसाब से यह मुंबई ब्लास्ट से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला था.