रांची(RANCHI):झारखंड की सियासत कब उफान पर हो जाए कहना मुश्किल है.जैसे राजधनी के मौसम का मूड बदलता है ठीक वैसे ही राजनीतिक फिजा भी गर्म और ठंडी होती है.अभी नई सरकार बने चार माह भी नहीं हुए लेकिन अब निशिकांत दावा कर रहे है कि चंपाई सरकार के लिए आने वाला सात दिन अहम है.इस दावे के बाद चम्पाई सोरेन जेल में बंद हेमन्त से मुलाकात करने भी पहुंच गए.अब इस मुलाकात के क्या मायने है और निशिकांत दुबे के दावे में कितना दम है.यह आने वाला सात दिन ही बता पायेगा.
दरअसल कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव जीतने के साथ ही राज्य में सत्ता परिवर्तन की चर्चा जोर शोर से है.जिस तरह से कल्पना सोरेन ने अपने हाथ में पार्टी की बाग डोर संभाल रही है.यह संकेत साफ है कि कल्पना सोरेन राज्य की मुख्यमंत्री की दावेदार में आगे है.अब निशिकांत दुबे ने भी इस चर्चा को हवा दे दिया. सोशल साइट एक्स पर निशिकांत दुबे ने पोस्ट लिखा कि "चम्पाई दा होशियार ,कल्पना भाभी आगई है.वर्तमान सरकार के लिए आने वाला सात दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है.
जैसे ही निशिकांत का ट्वीट सामने आया. ठीक कुछ देर बाद सूबे के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन होटवार पहुंच कर हेमन्त सोरेन से मुलाकात की है. हालांकि यह मुलाकात क्यों हुई यह तो बताना मुश्किल है.लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह का प्रदर्शन पार्टी ने किया है.संभवतः इसका फीडबैक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को अवगत कराया होगा.