जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर शहर में नए साल के जश्न की तैयारी पूरी हो चुकी है. शहर के होटलों और मंदिरो को सजाया संवारा जा रहा है. आपको बताये कि अपने नये साल को खास बनाने के लिए कुछ लोग होटलों और क्लबों में जाते है तो कई लोग मंदिरो मे जाकर नए साल के लिए भगवान से आशीर्वाद लेते है.जिसको देखते हुए एक तरफ जहां शहर के तमाम मंदिरों को सजाया गया है, तो वहीं शहर के विभिन्न होटल और क्लब को भी जगमागा उठे है, ताकि लोग इस खास मौके को शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकें. शहर में कई जगह बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल लुभाएंगे और उन्हें झूमने पर मजबूर कर देंगे.
शहर के मंदिरों में की गई विशेष तैयारी
वहीं इन जश्नों के अलावा शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में भी नए साल के मौके पर एक विशेष चंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस यज्ञ में शहर के अलावा दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं, ताकि वे नए साल की शुरुआत पुण्य कार्य के साथ कर सकें. मंदिर में इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. नए साल की रात जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों में उत्सव का माहौल बना रहेगा, जहां हर जगह संगीत, नृत्य और धार्मिक अनुष्ठान होंगे.
पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कसी कमर
शहर के लोग इस बार के नए साल को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं लोग जब होटलों मे आए या फिर मंदिरों में आए सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारी भी है, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. पुलिस की ओर से शहर की शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए कई गाइडलाइन भी जारी की गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा