जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज देश के साथ खासकर लौहनगरी जमशेदपुर के लिए बहुत ही दुखद खबर सामने आई.जहां उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा जी के निधन ने सबको गमगीन कर दिया.आज 86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन हो गया.रतन टाटा का नाम ही किसी के लिए भरोसे की गारंटी हुआ करता था.एक तरफ जहां पूरे देश विदेश में लोग दुखी है, तो वहीं रतन टाटा के जाने से पूरा जमशेदपुर शहर दुख में डूबा हुआ है. आम से लेकर खास लोगों में गम का माहौल है.
रत्न टाटा के निधन से गमगीन हुई लौहनगरी
वहीं शहरवासी अपने अपने तरीके से अपने हीरों को दिल से दी श्रद्धांजलि दे रहे है.लोगों का दिल काफी मरमाहत है.आपको बताये कि रतन टाटा को जमशेदपुर से काफी लगाव था.वे कई बार जमशेदपुर आया करते थे.वे असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, भले ही उन्होने उद्योग की दुनिया की वो सारी उपलब्धियां हासिल की जिसकी कल्पना करना भी कई लोगों के लिए मुश्किल होता है, लेकिन वे दिल के बहुत ही अच्छे और व्यवहार के अच्छे थे, वे किसी भी आम व्यक्ति से भी बड़ी आसानी और प्यार से मिला करते थे.
पढ़ें रतन टाटा के निधन पर बन्ना गुप्ता ने क्या कहा
वहीं जमशेदपुर टाटा संस ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के निधन से झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शोक जताया है, और श्रद्धासुमन अर्पित किया है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि रतन टाटा के निधन से देश को बड़ी क्षति हुई है.इनके जाने से पूरा देश दुखी है. मंत्री ने कहा कि रतन टाटा सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, कभी भी उनसे मिलने पर बड़ी सरलता के साथ मिलते थे. देश ने एक रत्न खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा