जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर यानि कल कोल्हान की धरती पर कदम रखेंगे और यहां के लोगों को कई करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में प्रधान नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर तैयारियां एक महीना पहले से ही चल रही थी. अब तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं.
शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
आपको बताये कि पुरे शहर को अतिरक्त सुरक्षा बल से पाट दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चुक ना हो इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. वहीं शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, ताकि पीएम नरेंद्र मोदी जब शहर में कदम रखें तो उन्हें जमशेदपुर एक बार में ही भा जाए. इसके लिए सड़क किनारे दीवारों पर झारखंड की सांस्कृतिक कला को पेंटिंग के जरिये दिखाने की कोशिश की जा रही है. वहीं जहां-जहां से पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा वहां बैरिकेटिंग की गई है, ताकि उनके पास कोई पहुंच ना सके.
इन चार कार्यक्रम में कल पीएम लेंगे हिसा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल जमशेदपुर में चार कार्यक्रम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी रहने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री टाटा नगर स्टेशन परिसर में ही करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
करोड़ों की योजनाओं की पीएम देंगे सौगात
वहीं इस दौरान देश के अन्य राज्यों में कई वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन प्रधानमंत्री रवाना करेंगे. टाटा से पटना जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. सभी को इंतजार है कि कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी गई है. अभी से ही लोग वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं. वहीं शहरवासी इसके शुरुआत से काफी खुश है. सब लोग चाहते है कि जल्द से जल्द वे अपने मंजिल तक पहुंच सके.
प्रधानमंत्री बिस्टुपुर के मेन रोड मे रोड शो करेंगे
वहीं टाटा स्टेशन से लौटने के बाद प्रधानमंत्री बिस्टुपुर के मेन रोड मे रोड शो करेंगे.जहां प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री बिस्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचेंगे.जहां वे शहरवासियों को सम्बोधित करेंगे. इस मौक़े पर झारखण्ड के बीजेपी नेताओं के साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
पीएम के आगमन को लेकर लोगों में देखा जा रहा है खास उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं आम लोगों में भी पीएम मोदी को देखने और उनको सुनने की उत्सुकता देखी जा रही है. शहर में पीएम मोदी के स्वागत के लिए काफी उत्साह है. वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा खुशी देखी जा रही है. लोगों को इंतजार है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द से जल्द जमशेदपुर आएं और यहां के लोगों को करोड़ों रुपये की योजनाओ की सौगात दें.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा