जमशेदपुर(JAMSHDPUR):नए शाल का आगमन और पुराने शाल कि विदाई को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर शहर सजधज कर तैयार है.शहर के तमाम पिकनिक स्पॉर्ट को सजाया संवारा गया.वहीं जिला प्रशासन पर भी पूरी तरह से अलर्ट है. पिकनिक स्पॉर्ट की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है.इन पिकनिक स्पॉर्ट पर शहर ही नहीं विदेशों से भी सैलानियों की भीड़ लगती है.
विदेशों से भी घुमने आते है लोग
डिमना लेक, जुबली पार्क, निको पार्क, टेल्को थीम पार्क, तमाम पिकनिक स्पॉर्ट को जेएनएसी की ओर से पार्को की साफई से लेकर सौदर्यकरण का काम अंतिम चरण पर है. जमशेदपुर शहर मे बिहार बंगाल, ओडिसा के साथ साथ विदेशों से भी शैलानी पिकनिक मनाने आते है, साथ ही डिमना लेक की खूबसूरती और शहर के पार्को की साफ सफाई सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिसका नतीजा है शहर ही नहीं बल्कि बंगाल, ओडिशा, बिहार के साथ विदेशों के शैलानी जमशेदपुर पहुंच कर यंहा के नजारो को अपने कैमरे मे कैद करने से नहीं चुकतें है.
डिमना लेक
वहीं डिमना लेक की बात करें, तो यहां की खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक छटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.इस डैम में हर साल हजारों सैलानियों की भीड़ लगती है.वहीं बात जब नए साल की बात आती है, तो यहां देश के अलग अलग राज्यों के साथ विदेशों से भी पर्यटक यहां के नजारों का लुत्फ उठाने पहुंचते है.
जुबली पार्क
वहीं जमशेदपुर को पार्कों का शहर कहा जाता है.यह शहर जुबली पार्क की वजहों से ही पूरी दुनिया में फेमस है, और इसकी एक अलग पहचान है.यह पार्क कुल 225 एकड़ में फैला हुआ है, जिसके अंदर आपको तरह तरह के खबूसूरत फूल खिले मिलेंगे, वहीं जहां तक आपकी नजर जायेगी वहां तक हरियाली ही नजर आयेगी. वहीं पार्क के अंदर एक रंग बिरंगा फुव्वारा लगा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.इस पार्क से सटा हुआ एक चिड़ियाघर भी है, जिसमे सभी तरह के देशी और विदेशी जंगली और पालतू जानवर देखने को मिल जायेंग. जब आप चिड़ियाघर के अंदर घुसते है, तो जानवरों को देखकर आप भाव विभोर हो जाते है.वहीं इसके अंदर एक तालाब भी है जिसमे वोटिंग की सुविधा है.
निको पार्क
इसके साथ ही यहां का निको पार्क भी लोगों को खूब लुभाता है.इस पार्क में तरह तरह के झूले लगे है, जिसका लोग खूब आनंद उठाते है.वहीं इस निको पार्क के अंदर वाटर पार्क भी है, जिसमे लोगों की खूब भीड़ उमड़ती है.विदेश से आए सैलानी जमशेदपुर की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, इन लोगों का कहना है कि हमारा देश सच में सोने की चिड़िया है, और जमशेदपुर की खूबसूरती हमें विदेशों से भी अपनी ओर आकर्षित करती है. जमशेदपुर के बीचो-बीच निक्को पार्क भी सैलानियों के लिए पूरी तरह से सज धजकर तैयार है, क्या बच्चे क्या बड़े सभी के लिए अलग-अलग झूले वोटिंग वाटर पार्क सैलानियों को खूब अपनी और आकर्षित कर रहा है.
साफ सफाई को लेकर सजग है जेएनएसी
वहीं जेएनएसी की बात करें तो शहर की साफ सफाई का जिम्मा इनके हाथों में है, विभाग द्वारा शहर के तमाम पार्क और डिमना लेक की साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण का काम अंतिम चरण पर है.डिमना लेक और शहर के तमाम पिकनिक स्पॉर्ट को सजाया संवारा जा चुका है, साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि तमाम पिकनिक स्पॉर्ट को गंदा नहीं करें, जंहा डस्टबिन है कूड़ा कचड़ा डस्टबीन मे ही डालें.वहीं शहर की छवि अच्छी रहे जिसको लेकर सभी चौक चौराहों, पिकनिक स्पॉट पर शहर की खूबसूरत जगह की तस्वीर और साफ सफाई की कई बिंदु लिखे गए हैं.
पढ़ें सुरक्षा के क्या है इंतजाम
वहीं सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह तैयार है, सभी पिकनिक स्पोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ साथ सादे लिबाज में पुलिस बल की तैनाती एवं तमाम पिकनिक स्पॉर्ट पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाती है, ताकि यहां आनेवाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं किसी तरह कोई पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों को परेशान ना करें, इसलिए सभी पिकनिक स्पॉट पर 102 के साथ-साथ जिले के एसपी टीएसपी तमाम थाना प्रभारी के नंबर जारी किए गए हैं.जिसकी मदद लोग पुलिस को बुला सकते है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा