टीएनपी डेस्क (TNP DESK)सरकार गिराने की साजिश में निलंबित किए गए कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को जल्द ही निलंबन मुक्त किया जाएगा. ऊपर से निर्देश मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व तेजी से इस दिशा में काम करेगा. इन विधायकों पर पैसा लेकर सरकार गिराने का आरोप था. जिसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व ने इन तीनों को निलंबित किया था. हालांकि, ये तीनों विधायक पार्टी मुख्यालय जाकर वरीय नेताओं स्पष्टीकरण दे चुके हैं.
कोलकाता में हुए थे गिरफ्तार
इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कोलकाता में 48 लाख रुपए के अधिक केस के साथ गिरफ्तार किए गये थे. उस वक्त इन तीनों ने दावा किया था कि अपने अपने विधानसभा क्षेत्र साड़ी वितरण समारोह के आयोजन के लिए साड़ी खरीदने पहुंचे थे. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी में ही काफी कोहराम मचा था. इस मामले में कांग्रेस के ही विधायक अनूप सिंह ने तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. वैसे कोलकाता हाईकोर्ट ने साक्ष्य के आभाव में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
तीनों विधायकों ने किया बेगुनाही का दावा
साक्ष्य के आभाव में जमानत मिलने के बाद तीनों विधायकों ने आलाकमान के सामने इसी को आधार मानकर बेगुनाही का दावा कर रहे थे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का रुख नरम दिख रहा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी जल्द ही इस पर फैसले की बात कही थी. वही ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का भी इस मामले में रुख नरम हुआ है. वैसे जो भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. वह विधानसभा के मानसून सत्र के बाद ही दिखेगा.