रांची(RANCHI):झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की ओर से झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के रुप में रवींद्र राय को नियुक्त किया गया है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी जीत संभावित है, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं. जिस कारण हमारे एक पुराने साथी को कार्यकारणी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, ताकि वे पार्टी की ज़िम्मेदारियों को संभाले.
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने कार्यकारिणी अध्यक्ष किया नियुक्त
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. हमने पहले भी कहा था और आज भी कह रहे है कि हम सब मिलकर झारखंड में 51 से ज्यादा सीट लेकर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त करते हुए रवींद्र राय को एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है.
हार के कगार पर पहुंच चुके हैं इरफान अंसारी
वहीं इरफान अंसारी के विवादित बयान पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनके बयान से यह साफ दिख रहा है कि वह बिलकुल हार के कगार पर पहुंच चुके हैं. जिस कारण उनके अंदर से इस तरह की बौखलाहट बाहर निकल रही है. उन्हें लग रहा था कि बड़े आसानी से जीत हासिल हो जाएगी, लेकिन जैसे ही वहां सीता सोरेन गई उनकी छटपटाहट शुरू हो गई.