रांची(RANCHI): साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है. इस जांच में मुख्य गवाह विजय हासदा है. लेकिन अब गवाह किसी दबाव में मुकर गया. जिसके बाद ईडी ने जांच को और तेज कर दिया. साथ ही जांच प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस गवाह से जुड़े मामले में साहिबगंज SP नौशाद आलम से करीब 13 घन्टे पूछताछ हुई. यह पूछताछ एयरपोर्ट रोड स्थित रांची क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. नौशाद आलम सुबह 9.50में पहुंचे जिसके बाद 11.56 रात तक पूछताछ हुई.
सूत्रों की माने तो SP नौशाद आलम से अभी कई सवाल का जवाब ईडी के अधिकारियों को नहीं मिला है. कई सवाल पर नौशाद आलम चुप्पी साध कर बैठ गए. एक लंबी सवालों की फेहरिस्त ईडी के पास है. उसके जवाब संभवतः नौशाद आलम के पास हो. यह शक ईडी को है. दरसअल बताया जा रहा है कि जब विजय हासदा दिल्ली गया था उसकी टिकट नौशाद आलम के कहने पर कराई गई थी. इसके बाद ही नौशाद आलम को समन किया गया था.पहले समन पर 22 नवम्बर को वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरा समन भेज कर बुलाया गया है. बता दे कि मुख्य गवाह विजय हासदा है. जिसके शिकायत पर ही अवैध खनन का खुलासा हुआ है. लेकिन करीब डेढ़ वर्ष बाद विजय अपने बयान से मुकर रहा है. ईडी को शक है कि विजय हासदा को डराया धमकाया गया है.जिससे यह पूरा केस प्रभावित हो जाये.
रिपोर्ट: समीर हुसैन