रांची (RANCHI): दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही झारखंड में रुबिका पहाड़िन की हत्या की गई थी. जिसके बाद झारखंड में एक और हत्याकांड को दोहराया गया है. जहां मालती सोरेन को कई टुकड़ों में बांट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस द्वारा इस हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए जांच टीम का गठन किया गया है. इसी जांच में आज एफएसएल और डॉग स्कवायड की टीम चटकी गांव पहुंच कर जांच में जुट गई है. टीम द्वारा जंगल से घर तक की जांच कर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है.
शव को जंगल से किया गया था बरामद
झारखण्ड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव की मालती सोरेन काफी दिनों से गुमशुदा थी. जिसके बाद पुलिस ने 3 अप्रैल को उसकी शव को जंगल से बरामद किया था. उसका शव गांव के ही जंगल से बरामद किया गया था. जिसके बाद वस्त्र के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान मालती सोरेन के रूप में की थी. इस हत्या के बाद स्पेशल टीम साहिबगंज पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कल साहेबगंज पुलिस ने मालती सोरेन के अंगों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुचीं थी. जबकी आज एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम चटकी गांव पहुंची कर जांच कर रही है. टीम द्वारा हत्या कैसे हुई इस बिंदु पर स्पेशल टीम और फिंगरप्रिंट टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा जांच करवाई जा रही है. इन टीमों द्वारा कई जगहों पर डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत भी इकट्ठा किया जा रहा हैं
मालती सोरेन के पति को भेजा गया जेल
बता दे कि इस हत्या कांड के बाद साहिबगंज पुलिस ने मालती सोरेन के पति तालु किस्कू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है लेकिन आभी तक किसी भी प्राकर का खुलाशा नहीं हो सका है. देखने वाली बात होगा की पुलिस कब तक इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हो पाती है.