टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झालीवुड एक्ट्रेस रिया उर्फ़ ईशा आलिया के रहस्मय हत्या का मामला अब तूल पकड़ रहा है. यह हत्याकांड झारखंड की सबसे बडी खबर बन कर सामने आ रही है. भले ही रिया से संबंधित होने के कारण मामला झारखंड से तालुख रखता हो, लेकिन कोलकाता में कांड होने के कारण मामला पूरी तरफ से कोलकाता पुलिस के हाथों में है. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने मामले को लेकर अपनी जांच तेज़ कर दी है. हत्याकांड के आरोपी पति प्रकाश की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ के बाद रविवार को कोलकाता पुलिस की टीम रांची पहुंची. झारखंड पुलिस के सहयोग से कोलकाता पुलिस रिया के टैगोर हिल रोड स्थित आवास पर पहुंची. रिया यहां तारामणि अपार्टमेंट में रहती थी. घर की तलाशी के बाद पुलिस ने आलिया के पड़ोसियों से भी पूछताछ की. जानकारी के अनुसार जांच का दायरा बढ़ाते हुए रांची के बाद बंगाल पुलिस हजारीबाग में रिया के पैतृक गांव चौपारण भी जा सकती है. वहीं पुलिस प्रकाश की पहली पत्नी का भी बयान लेगी.
पड़ोसियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
संभावना जताई जा रही है कि रिया के पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान बंगाल पुलिस को रिया और उसके पति प्रकाश के बीच के संबंधों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. हत्याकांड के बाद से ही यह खबर लगातार सामने आती रही थी कि रिया और उसके पति के बीच के वैवाहिक संबंध कुछ सही नहीं थी. दोनों में कुछ दिन पहले से ही अनबन चल रही थी. बता दें कि रिया की मां ने बंगाल पुलिस को जो बयान दिया था उसके अनुसार पति-पत्नी के बीच रोज़ाना कलह होती थी. पति प्रकाश की पहली पत्नी से भी रिया के विवाद की जानकारी सामने आयी है.
पति के बदलते बयान पर हुआ था बंगाल पुलिस को शक
रिया के हत्या के बाद पति प्रकाश ने पुलिस को लूटपाट की कहानी बताई थी. पुलिस को प्रकाश ने बताया था कि रोड रोबरी के दौरान रिया लूटेरों से भीड़ गई थी. इसी दौरान लूटेरों ने रिया पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने जब सीन को रिक्रिएट करना चाहा तब प्रकाश बार-बार बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को पति पर ज्यादा शक होने लगा. और बंगाल पुलिस ने शक के आधार पर रिया के पति को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी प्रकाश से गहन पूछताछ के दौर के बाद बंगाल पुलिस ने जांच तेज़ करते हुए रांची आने का फैसला लिया, और रविवार को रांची पहुंच कर रिया के घर का जायजा लेने के साथ ही उसके पड़ोसियों से पूछताछ भी की.
कैसे हुई थी रिया की हत्या?
बता दें कि यह पूरी घटना बीते बुधवार की है, जब झारखंड रांची के बरयातु से अभिनेत्री रिया कुमारी और उसके पति प्रकाश कुमार कोलकाता के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे. सुबह 6 बजे का समय था जब वह हावड़ा जिले के बाग़नान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 16 के महिषरेखा पहुंचे. प्रकाश के बयानों के अनुसार उसकी ढाई वर्ष की बच्ची को शौच लगी थी. जिस कारण उसने अपनी कार को रोका और वह कार में ही बैठा रहा उसकी पत्नी रिया कार से अपनी ढाई वर्ष की बच्ची को लेकर बाहर उतरी और कार से दो कदम हटकर बच्ची को शौच करवाने लगी. तभी तीन अपराधी अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके पास पहुंचे और उसके साथ छिंतई की घटना को अंजाम देने लगे. तभी रिया उनके तरफ लपकी जिस दौरान अपराधियों ने रिया के कान के पास गोली चला दी और वह मौके से फरार हो गए. वहीं, प्रकाश रिया को कार में बैठाकर मदद के लिए करीब तीन किलोमीटर तक गया. जहां कुछ लोगों की उसने भीड़ देखी जहां वह अपनी कार को खड़ा कर पूरी वारदात को उसने लोगों को बताया, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रकाश और अभिनेत्री के शव को लेकर थाने ले गई. जहां उनसे पहले तो पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली जिसके बाद प्रकाश से पुलिस ने कई सवाल किए जिन सवालों का सटीक जवाब पुलिस को नहीं मिला. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई जिसके बाद गुरुवार को एक बर फिर अभिनेत्री की हत्या मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए उसके पति प्रकाश से पूछताछ शुरू की और फिर जवाब सटीक नहीं मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे हुई थी रिया और प्रकाश की मुलाकात
रिया यूट्यूबर थी और खुदका रील बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम सहित अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किया करती थी. प्रकाश कुमार ऐड फ़िल्म के साथ-साथ झारखंड भाषा के फ़िल्म और गाने बनाया करता है. इसी दौरान रिया और प्रकाश की मुलाक़ात हुई थी, और दोनों मुलाक़ात के दौरान कब इतने एक दूसरे के नजदीक आ गए. दोनों खुद जान ही नहीं सके. जिसके बाद दोनों के बीच प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली. शादी के बाद दोनों रांची बरयातु के एक फ्लैट में रहने लगे. कहते है प्यार का बुखार जितनी जल्दी चढ़ता है उतनी ही तेज़ी से उतरता भी है. हालांकि रिया और प्रकाश का प्रेम कुछ दिनों का नहीं था, दोनों कई सालों से एक दूसरे के साथ रहा करते थे और उनकी एक तीन साल की बेटी भी है. ऐसे में आखिर क्या हुआ कि प्यार नफरत में बदल गया और अपराधी ने ऐसी दर्दनाक घटना को अंजाम दें डाला. बहरहाल, इस हत्याकांड में जांच की सुई किस पर जाकर अटकती है, ये तो बंगाल पुलिस की पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा.