Ranchi:- अभी राजधानी रांची में सबसे बड़ी चर्चा और सारी निगाहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास है. जहां अभी ईडी लगातार जमीन घोटाले से लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. बाहर जेएमएम कार्यकर्ता का उबाल है, तो अंदर सीएम से प्रवर्तन निदेशालय के अफसर पूछताछ में तल्लीन हैं. अंदर क्या-क्या सवाल-जवाब हुआ, ये तो अंदर की बात है. लेकिन, इस बीच कई दस्तावेज को लेकर ईडी के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे हैं . संभवता जो दस्तावेज ईडी के अधिकारियों ने मंगवाया है, यह जमीन से जुड़े कागजात हो. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल जब बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रसाद प्रताप के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई थी तो वहां सीएम हेमन्त से जुड़े कुछ जमीन के दस्तावेज बरामद हुए थे.हो सकता है कि यह वही दस्तावेज हो.जिसे दिखा कर मुख्यमंत्री से पूछताछ की जाए. हालांकि, सिर्फ संभवानाए ही जतायी जा सकती है. इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती . सीएम आवास के बाहर और राजधानी रांची समेत प्रदेश में ईडी की सीएम सोरेन की पूछताछ को लेकर काफी चर्चाए और आशंकाएं फिंजा में तैर रही है. सभी लोग की निगाहे इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर ईडी की पूछताछ में क्या निकलेगा और आगे क्या होगा
रिपोर्ट- समीर हुसैन