देवघर(DEOGHAR): योग करने से आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक विकास होता है. योग करने से निर्मल काया बनती है जो निरोग होता है. अति प्राचीन काल से हर वर्ग,उम्र और समुदाय के लोग योग करते आ रहे हैं. आज विश्व योग दिवस है. दुनिया भर में आज नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में बाबानगरी देवघर में भी कई जगहों पर इसका आयोजन किया गया. सभी जगह आमलोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. वही देवघर केंद्रीय कारा और मधुपुर कारा में भी योग दिवस का आयोजन हुआ. अपने अंदर मानसिक, शारिरिक और आध्यात्मिक विकास के लिए कैदियों ने भी योग किया. लगभग डेढ़ घंटे तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में योग शिक्षक द्वारा योग के वारीकियों को बताया गया और योग कराया गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा