धनबाद(DHANBAD): बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (20 दिसंबर) के अवसर पर कुछ सामाजिक संदेश के साथ अपने इलाके को सुंदर बनाने के लिए घनसाडीह 4 नंबर (केंदुआ) के बच्चों का दो दिनों का भित्ति चित्र कला एवं कार्यक्रम शिविर आज से शुरू हो गया. पहले दिन में तीन दीवारों पर चित्र बनाये गए. कला निर्माण परियोजना नवंबर से जिले के विभिन्न हिस्सों में कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस के छात्रों द्वारा शुरू की गई है. केंदुआ कला शिविर तीसरा कला शिविर है. केंदुआ के लगभग 15 स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने इस दीवार कला निर्माण परियोजना में हिस्सा लिया.
कला मानसिक विकाश का एक मजबूत हथियार है
कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज के पिनाकी रॉय ने कहा है, 'कला बच्चों की मानसिकता को बेहतर बनाने का एक प्रभावी उपकरण है, बच्चे इन कलाओं को गंभीरता से कर रहे हैं, जिससे सभी को खुशी मिलती है. सारी कलाएँ मिट्टी से बनी दीवार में की जाती हैं, पिछले तीन वर्षों में 55 से अधिक ऐसी दीवारें बनाई हैं।'' कलाकार संजय पंडित और शिक्षक मौसमी रॉय ने कहा कि "हम बच्चों को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विषयों के बारे में पूरी तरह से सिखाने के लिए 'वर्ली लोक कला' शैली का पालन करते है. इसलिए हम विषयों का ध्यान रखते है.
विविधता में एकता के महत्व को बताता है यह दिन
आज,अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day ) है ,जो विविधता में एकता के महत्व को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन लोगों को गरीबी, भुखमरी और बीमारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने की भी याद दिलाता है. हमलोग भित्ति चित्र कला में कुछ ऐसा ही सामाजिक संदेश देने कि कोशिश कर रहें है'आज के कला शिविर में पिनाकी राय, संजय पंडित, मौसमी राय के अलावा प्रेम कुमार, राजवीर कुमार, आदित्य कुमार, दुर्गा कुमारी, सुमन कुमारी, नीलम कुमारी, नंदिनी कुमारी, अंजलि कुमारी, राधिका कुमारी, आरती कुमारी, संध्या कुमारी, राजू कुमार, निशा कुमारी, आदि ने भाग लिया. स्थानीय अभिभावक भी बच्चों के साथ सहयोग किये.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो