देवघर(DEOGHAR): देवघर के एक समाजसेवी कमलकांत नरौने उर्फ बालो दा की याद में पिछले 25 साल से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाते आ रहा है. बालो दा जब से वालीग हुए और जब तक जिंदा रहे वे देवघर नगर पालिका के वार्ड पार्षद रहे. उनके द्वारा किया जा रहा सामाजिक कार्यो से उनके विरोधी पचा नही सके और आज से 40 साल पूर्व इनकी हत्या कर दी गयी.इनके समर्थक और परिजनो द्वारा इनकी याद को बनाये रखने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. पिछले 25 साल से 31 जनवरी को नगर स्टेडियम जिसका नाम कमलकांत नरौने है वहाँ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में इतनी टीम ले रही है भाग
पिछले 25 साल से आयोजित हो रही फुटबॉल प्रतियोगिता में इस बार 8 टीमें भाग ले रही है. सभी टीम बिहार,झारखंड और बंगाल की है. आज से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन 9 फरवरी को होगा. इस प्रतियोगिता में एक से एक टीम भाग ले रही है. 9 फरवरी को एक फैंसी मैच का आयोजन भी होगा महिलाओं के बीच मैच खेला जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा