देवघर (DEOGHAR): धार्मिक नगरी देवघर अब हाई-टेक पुलिसिंग की ओर कदम बढ़ा चुकी है. जिले में e-beat ऐप और बाइक पेट्रोलिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है, जिससे तंग गलियों में भी पुलिस गश्ती आसानी से की जा सकेगी. एसपी सौरभ ने मंगलवार को अपने कार्यालय से e-beat ऐप को लॉन्च किया और बाइक पेट्रोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम के कारण विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा देवघर पुलिस की जिम्मेदारी होती है. अपराध नियंत्रण और त्वरित प्रतिक्रिया के उद्देश्य से जिले में e-beat बाइक पेट्रोलिंग शुरू की गई है.
जीपीएस से लैस इन बाइकों पर सवार पुलिसकर्मी अब उन संकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच सकेंगे, जहां चारपहिया वाहनों की आवाजाही मुश्किल होती है. एसपी सौरभ ने बताया कि e-beat सिस्टम से न केवल अपराध नियंत्रण मजबूत होगा, बल्कि गश्ती टीम की गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग भी संभव होगी.
उन्होंने कहा कि इस नई पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ेगा और अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. आगे आने वाला समय बताएगा कि e-beat सिस्टम देवघर में कितना कारगर साबित होता है.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा
